-
मां हिमरी गंगा टैक्सी ऑपरेटरों की पधर में 1 दिसम्बर को होगी बैठक : विकास कटोच यरफ मोंटू
मंडी (खबर आई पधर )
मां हिमरी गंगा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन पधर के प्रधान विकास कटोच उर्फ मोंटू ने बताया कि उपमंडल पधर के टेक्सी ऑपरेटरों की बैठक एक दिसम्बर को पधर कार्यालय में रखी गयी है।
उन्होंने उपमण्डल पधर के सभी टैक्सी ऑपरेटरों से आग्रह किया है इस बैठक में आवश्यक रूप से हाजिर हो ताकि टैक्सी आपरेटरों की मांगों पर चर्चा की जा सके और इन मांगो को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन कुन्नू, द्रंग, कुफरी , बरोट, घटासनी सहित क्षेत्र में जितनी भी टैक्सियां है उन सभी के आपरेटर इस बैठक में आवश्यक रूप से भाग ले। वही उन्होंने कहा कि हट जगह से शिकायतें आ रही है कि प्राइवेट टैक्सी वाले सवारियां उठा रहे है और जिनके पास टैक्सी परमिट है वे इतना टैक्स भरने के बाबजूद भी सवारियों के लाले पड़े हुए है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में एसडीएम पधर और थाना प्रभारी पधर को भी सूचित किया गया है ताकि प्राइवेट टैक्सी वालो के चालान किये जा सके। उन्होंने टैक्सी आपरेटरों से इस बैठक में पूर्ण से भाग लेने का आग्रह किया है।