-
लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट अचानक गिरने से 14 परिवार मलबे में दबे, तीन की मौत –
-
14 घंटों से बचाव और राहत कार्य जोरों पर –
लखनऊ, खबर आई सूत्र
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट लगभग 6:50 बजे अचानक गिरने से 14 परिवार मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों के साथ सेना के जवान भी मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से अलाया अपार्टमेट लगभग 6,:50 बजे के करीब अचानक गिर गई । देखते ही देखते 14 परिवार मलबे में दब गया। चीख-पुकार से इलाके में सन्नाटा पसर गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे गए। घटना के 14 घंटे बाद भी राहत एव बचाव कार्य जारी रहा। मलबे को हटाकर उसमें दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ड्रिल मशीन से एनडीआरएफ की टीम मलबे के टुकड़ों को तोड़ने में जुटी हुई है। जिससे जल्द से जल्द मलबे में दबे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। अंदर फंसे हुए लोग से फोन से संपर्क कर रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए आक्सीजन भी दी जा रही है।
इस हादसे के अब तक 14 घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा दो घायलों का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं। प्रशासन ने लोहिया संस्थान में भी अतिरिक्त डाक्टरों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था। सिविल अस्पताल के निदेशक डा. आनंद ओझा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी में करीब 40 बेड सुरक्षित रखे थे।