खबर आई (बिहार, नालंदा )
श्रद्धा की तरह नालंदा में प्रेमी के 6 टुकड़े किए
दिल्ली की श्रद्धा की तरह बिहार के नालंदा में 20 नवंबर को एक प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। सिलाव थाना क्षेत्र में हुई घटना में प्रेमी विकास चौधरी के 6 टुकड़े कर दिए गए। हाथ और पैर के साथ सिर को भी काटकर अलग कर दिया गया और दीपनगर के मेघी गांव में और सिर सिपाह गांव के पचाने नदी में फेंक दिया था। दोनों के बीच दूरी 35 किलोमीटर थी।
अलग-अलग जगह शरीर के अंगों के मिलने के बाद ही विकास की पहचान हुई। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने बताया था कि हत्या के बाद कई बार में वह उसके शरीर से अंगों को अलग किए थे।