जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु लोकल कलाकारों ने दिए ऑडिशन –
ललित ठाकुर पधर
उपमंडल पधर में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर मेला कमेटी द्वारा शनिवार को लोकल कलाकारों ने ऑडिशन लिए गए। पहले दिन लगभग 24 कलाकारों ने अपना पंजीकरण किया था जिसमें लगभग 20 कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया।
एसडीएम पधर व मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि शनिवार को उपमंडल पधर के कलाकारों ने भाग लिया वही 9 अप्रैल को उपमंडल सरकाघाट, धर्मपुर, गोहर, करसोग, सराज व अन्य जिलों के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी। कहा कि अगर कोई लोकल कलाकार भी ऑडिशन देना चाहता तो वह भी 9 अप्रैल को ऑडिशन देने पंचायत भवन पधर में आ सकता है।