-
चौहारघाटी के अलंग गांव में घर पर गिरी आसमानी बिजली, लाखो का हुआ नुकसान
मंडी, खबर आई पधर
उपमंडल पधर की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सुधार के गांव आलंग में आसमानी बिजली गिरने से तीन मंजिला घर को नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज हुई बादलों की गर्जना से आसमानी बिजली गिरने से चन्द्रमणी पुत्र काणू राम गांव आलंग डाकघर सुधार तहसील पधर के घर में आसमानी बिजली गिरने से घर के चार कमरों, बरामदे और अंदर रखे सामान को नुकसान हुआ है।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घर के चार कमरें, बरामदे और अंदर रखे सामान की कीमत 5 लाख 85 हजार आंकी गयी है।
हालांकि इस घटना से कोई जानी नुक्सान नही हुआ है ।बताया जा रहा है कि जब यह आसमानी बिजली गिरी तो घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नही थे। वही राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।
जब इस बारे में तहसीलदार पधर पूर्ण चन्द कौंडल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आलग गांव में आसमानी बिजली गिरने से घर और अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचा है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है।