मनाली के होटल से युवक से चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू, खबर आई
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल हिलास, नज़दीक मिशन हॉस्पिटल मनाली के कमरा नं. 302 में छापेमारी कर एक युवक से 5 .82 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र लायक राम निवासी ग्राम मजोहली तहसील ठयोग जिला शिमला उम्र 26 बर्ष के नाम से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।