-
शरारती तत्वों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है – मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जिला लाहुल स्पीति पुलिस ने यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान जारी रखें है। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि जिले में शरारती तत्वों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होने कहा कि जिला पुलिस आमजन से निवेदन करता है कि यातायात नियमों की पालना करें एवं सड़को में खतरनाक स्टंट, गाड़ी चलाते हुए रील बनाना, एवं सड़को नदी और नालों में जोखिम भरी गतिविधियां न करे।
जिला पुलिस आप सब से निम्न यातायात नियमों की पालना करने का आग्रह करता है
सीट बेल्ट का प्रयोग –
गाड़ी में सवारी करते समय हमें सीट बेल्ट का सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। यह हमारी सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
गति की पालना –
सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पूरा पालन करें। अत्यधिक गति में चलना हमें और दूसरों को खतरे में डाल सकता है।
मोबाइल फोन का प्रयोग न करे –
यात्रा करते समय मोबाइल फोन का सही से प्रयोग करें, यह बाधित सड़कों पर ध्यान लगाने में मदद करेगा।गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल न करें।
अल्कोहल और ड्रग्स का परहेज –
यात्रा के दौरान अल्कोहल और ड्रग्स का सेवन न करें, जो सड़क सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।
पैदल यातायात –
पैदल यात्रा करते समय सुरक्षित चलने के लिए सीधे रास्ते का पालन करें और सड़कों को सावधानी से पार करें।
ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करे –
छोटे या बड़े वाहनों के शीशों ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाहुल स्पीति की सड़कों पर सुरक्षितता का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सड़क नियमों का पूरा करके हम एक सुरक्षित और सुखद यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
जिला लाहुल स्पीति सदैव आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर है।