-
“छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
कुल्लू, खबर आई
आज जिला स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराई शिरकत की। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर डा०लाल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अध्यापकों और विद्यार्थियों से मतदाता शिक्षा की बात की।
“छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान” –
कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक करवाते हुए मतदान की महता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों के साथ छात्र संसद चुनाव की प्रकिया आदि के विषय में छात्रों से संवाद किया गया। लोकतंत्र में अपने मत का बिना किसी प्रलोभन से किसी भय के मत का प्रयोग करना चाहिए।
नारे के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया ताकि लोकतंत्र में लोगो की भागीदारी अधिक से अधिक हो। कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
मतदाता शिक्षा पर युवाओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान अध्यापक मंगल नेगी, अंग्रेजी के प्रवक्ता राजेश ठाकुर जिला स्वीप टीम का स्वागत किया और जिला स्वीप टीम की ओर से श्याम लाल हांडा, सुनील कुमार ने युवाओं को वोट का महत्व समझाया और प्रेरित किया कि 100% मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान दें।