मुख्य समाचार

बीती रात आए भुकंप ने हिलाई कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल की दीवार, गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरारें

बीती रात आए भुकंप ने हिलाई कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल की दीवार, गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरारें
  • बीती रात आए भुकंप ने हिलाई कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल की दीवार, गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरारें –

कुल्लू, खबर आई

बीती रात आए भुकंप के कारण कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भवन के गायनी वार्ड की दीवारों में दरारें आ गई। हालांकि एहतियातन तौर पर पहले इस वार्ड में दाखिल मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। लेकिन बुधवार दोपहर बाद फिर से मरीजों को इस वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। लेकिन हैरत की बात तो यह कि अस्पताल भवन में आई दरारों को लेकर दोपहर तक अस्पताल प्रबंधन को इस की भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन को इसका चला तो तुरंत हरकत में आकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि यह दरार भवन के पिलर में नहीं आई है, जिहाजा इसे भवन को कोई खतरा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बीती देर रात आए भूकंप के झटके से अस्पताल के गायनी वार्ड की दीवारों में आई दरार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके चलते अस्पताल में दाखिल मरीजों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश का कहना है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को मौके पर बुलाया था। जिन्होंने मौका देखने के बाद विभाग को बताया है कि भवन पूरी तरह से सुरक्षित है। बताया कि लोक निर्माण विभाग के  इंजीनियरों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दरारों को ठीक कर दिया जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts