-
लला मेमे जी की 13वी पुण्यतिथि इस वर्ष तारा विला भुंतर में मनाई जायेगी – मंगल मनेपा –
-
13 फरवरी को देव सदन में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन –
कुल्लू, खबर आई ब्योरो
आज कुल्लू के बदाह मठ में लला मेमे फ़ाउंडेशन की एक बैठक रखी गई। जिसमे परम पूजनीय लला मेमे जी की 13वीं पुण्यतिथि की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता लला मेमे जी के द्वारा विशेष शिव हवन में दीक्षित सोनम राम ने की।
फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने जानकारी दी कि इस वर्ष पुण्यतिथि भुंतर स्थित तारा विला में मनाई जाएगी। इस धार्मिक आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर ज़िला किन्नौर से संबंध रखने वाले महान विद्वान् आचार्य रमेश नेगी जी प्रवचन देने के लिए विशेष रूप से पधारेंगे। आचार्य रमेश नेगी जी वर्तमान में रिवालसर बौद्ध गोंपा में प्रवास कर रहे हैं।
बदाह मठ के प्रमुख लामा नवाँग जी भी पुण्य तिथि के अवसर पर शामिल रहेंगे। मनेपा ने जानकारी दी कि पुण्यतिथि के अवसर पर दिन भर हवन कीर्तन के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग आनंद ले सकेंगे।
13 फरवरी को देव सदन में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन –
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परम पूजनीय लला मेमे जी की स्मृति में 13 फरवरी को कुल्लू के देवसदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेम लाल ने सभी से अपील की है कि रक्तदान शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आ कर रक्तदान करें और पुण्य के भागीदार बने।
बैठक में राम नाथ, बलदेव, निर्मल, शेर सिंह मनेपा, सुनील, शकुन्तला, शांति, सुदर्शना, अंजू, प्रेम, रोज़ी शर्मा, प्रेम बुट्टी, कमला, बलबीर, बीजू, राज सिंघानिया आदि शामिल रहे।