मुख्य समाचार

कल बदाह गोंपा में होगी लला मेमे फाउंडेशन की वार्षिक बैठक, पुण्यतिथि और रक्तदान शिविर पर होगी चर्चा – मंगल मनेपा, अध्यक्ष 

कल बदाह गोंपा में होगी लला मेमे फाउंडेशन की वार्षिक बैठक, पुण्यतिथि और रक्तदान शिविर पर होगी चर्चा – मंगल मनेपा, अध्यक्ष 
  • कल बदाह गोंपा में होगी लला मेमे फाउंडेशन की वार्षिक बैठक, पुण्यतिथि और रक्तदान शिविर पर होगी चर्चा – मंगल मनेपा, अध्यक्ष

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने कहा कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परम पूजनीय लला मेमे जी की पुण्यतिथि 15 फ़रवरी को मनाई जा रही है। इस से पूर्व 13 फ़रवरी को हर वर्ष की भाँति रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक मनाने के लिए दिनांक 7 जनवरी 2025 को बदाह गोंपा में एक आवश्यक बैठक रखी गयी है।
अध्यक्ष मनेपा ने कहा लला मेमे फाउंडेशन के समस्त सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 7 जनवरी को प्रातः11 बजे बदाह गोंपा में पहुँचने की कृपा करें ताकि रक्तदान शिविर और पुण्यतिथि की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जा सके।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts