मुख्य समाचार

लला मेमे फाउंडेशन ने चलाया पवित्र तीर्थ स्थल मणिमहेश में सफ़ाई अभियान –

लला मेमे फाउंडेशन ने चलाया पवित्र तीर्थ स्थल मणिमहेश में सफ़ाई अभियान –
  • लला मेमे फाउंडेशन ने चलाया पवित्र तीर्थ स्थल मणिमहेश में सफ़ाई अभियान –

लाहुल स्पीति, खबर आई

लला मेमे फाउंडेशन ने शनिवार को पवित्र तीर्थ स्थल मणिमहेश में सफ़ाई अभियान चलाया।शुक्रवार को एसडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने लला मेमे फाउंडेशन के 10 सदस्यीय दल को भरमौर के भरमानी माता से मणिमहेश के लिए रवाना किया। शनिवार को लला मेमे फाउंडेशन के सदस्यों ने मणिमहेश युवक मंडल हड़सर व हरियाणा से मणिमहेश की यात्रा पर आए रवि, योगेश आर्यन व आशीष व तीसा से आए युवकों ने इस सफ़ाई अभियान में भाग लिया। इस सफ़ाई अभियान में संपूर्ण परिक्रमा स्थल के साथ साथ झील के आसपास सफ़ाई की गई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि एसडीएम भरमौर द्वारा सफ़ाई अभियान हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की गयी है। मनेपा ने बताया कि मणिमहेश एक विश्वविख्यात धार्मिक स्थल है और इस धार्मिक स्थल की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हम सब को सामूहिक प्रयास करना चाहिए।

सफ़ाई अभियान में मणिमहेश युवक मंडल हड़सर के सदस्य नेक राज, जनक, विजय, हीरा ने बताया कि स्थानीय युवकों के माध्यम से भी समय समय पर सफ़ाई अभियान चलाया जायेगा। इस सफ़ाई अभियान में 24 बोरी कचरा एकत्रित किया गया जिसकी सूचना भरमौर प्रशासन को दे दी गई है।

 

कुलबीर राणा ने बताया कि सावन माह में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश की यात्रा में आते है और समय समय पर सफ़ाई अभियान का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से भी मणिमहेश की पवित्रता बनाये रखने की अपील की है। लला मेमे फाउंडेशन के रमेश मालपा, सुनीता, पुष्पा, विपिन, पालमो, प्रेम बुट्टी, सृष्टि, शकुन, प्रोमिला व मंगल मनेपा शामिल रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts