
-
20 मई से 22 मई तक सजेगा कुफरी में लखदाता छिंज मेला –
-
लखदाता छिंज मेला कुफरी में पहली बार होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन –
-
मेले में समाजसेवी लोगों के साथ पहुंचेगे द्रंग के वर्तमान व पूर्व विधायक –
खबर आई, ललित ठाकुर पधर
उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुफरी में तीन दिन तक लखदाता छिंज मेला कुफरी धूमधाम के साथ आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए हुए लखदाता मंदिर कुफरी के पुजारी ललित कुमार पटियाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ बड़ीधार के बीडीसी सदस्य व समाजसेवी घनश्याम ठाकुर 20 मई को 1 बजे करेंगे। जबकि 21 मई को द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर शिरकत करेंगे। वही उन्होंने कहा कि 22 मई को द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर मेले के समापन की अध्यक्षता करेंगे। जबकि उसी दिन लखदाता दंगल का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे क्षेत्र व बाहरी राज्यों के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेंगे।
वही पहली बार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 21 मई शाम को किया जा रहा है जिसमे हिमाचल की लोगप्रिय गायिका नीरू चांदनी सहित अन्य कलाकार सन्ध्या को चार चांद लगाएंगे वही सांस्कृतिक संध्या में क्षेत्र के समाजसेवी व युवा नेता द्रुपद मेहता मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
पुजारी ललित कुमार पटियाल ने बताया कि मेले के दौरान दिन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला मंडलो और स्कूली बच्चों के कार्यक्रम सहित खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वाहन किया है कि इस तीन दिवसीय मेले में जरूर पधार कर लखदाता छिंज मेले की सोभा बढ़ाएं।