-
लाहुल का सोहम को मिला गुजरात के सैनिक स्कूल में प्रवेश –
लाहुल स्पीति (खबर आई )
जिला लाहुल स्पीति के गोंदला पंचायत के गाँव यांगला के सोहम सेन ने सैनिक स्कूल बालाछडी, गुजरात में कक्षा छः के लिए चयनित होकर जिला व प्रदेश के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया है। माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ का छात्र सोहम सेन सुपुत्र ओम प्रकाश ने बर्ष 2023 की अखिल भारतीय स्तरीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में यह कामयाबी हासिल की।
सैनिक स्कूल के कुल 2307 सीटों के लिए 179809 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सोहम ने बताया कि आगे चलकर वह सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कड़ी मेहनत की है। और छात्रों को सलाह दी कि सभी चीजें एक साथ पढ़ने से बेहतर है कि रोजाना एक सब्जेक्ट को थोड़ा-थोड़ा पढ़ेंगे तो जरुर सफलता मिलेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापको को दिया। जिनके आशीर्वाद से इस परिक्षा में सफलता हासिल की। अपनी उपलब्धि की शुभकामनाओं के लिए सोहम ने सभी रिश्तेदारों एवं सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया।