लाहुल स्पीति – प्रचंड ठंड की चपेट में लाहुल स्पीति 

लाहुल स्पीति – प्रचंड ठंड की चपेट में लाहुल स्पीति 

लाहुल स्पीति (खबर आई ब्यूरो)

प्रचंड ठंड की चपेट में लाहुल स्पीति

   घाटी में पेयजल का संकट बना हुआ है –

शीत मरुस्थल के नाम पर मशहूर लाहुल स्पीति इन दिनों प्रचंड ठंड की चपेट में है। लाहुल स्पीति में कम बर्फबारी होने से इन दिनों खुश्क ठंड की मार झेल रहा है। गौरतलब है कि कई सालों से लाहुल स्पीति में बर्फबारी कम हो रही है जिसके चलते सिंचाई एवं पेयजल की समस्या बनी हुई है।

इन दिनों विभिन्न घाटियों में हालड़ा त्यौहार भी सूखे में ही मनाया गया। यहां के स्थानीय बुजुर्गों का मानना है कि इन दिनों त्योहारों में लगभग 3 से 4 फुट बर्फ हुआ करती थी, लेकिन कई वर्षों से घाटी में बर्फबारी नहीं हो रही है, जिस कारण हालड़ा (मशाल) को स्थापित करने तक के लिए बर्फ नहीं है।

घाटी में इतनी खुश्क ठंड है की कई घरों के नल व कई गांव में पेयजल तक के स्त्रोत भी जम गए हैं। स्थानीय लोग पेयजल के लिए दूर-दूर से पानी पीठ में ढोकर कर अपना व माल मवेशियों के लिए गुजारा कर रहे हैं।

संकट इतना कि अभी तक घाटी में 3 से 4 इंच तक ही बर्फबारी हुई है जिसके चलते किसान खासे चिंतित हो रहे हैं, यदि इस माह भी बर्फबारी ना हुई तो किसानों के लिए चिंता और बढ़ जाएगी। क्योंकि सिंचाई के लिए लाहुल स्पीति घाटी बर्फ पर ही निर्भर है यदि अधिक बर्फबारी न हुई तो आने वाले साल में फसलों के लिए सिंचाई के लिए उपयोग होने वाले नाले एवं प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी की कमी होगी। घाटी के किसानों एवं बागवानाे की आस आने वाले दिनों होने वाली बर्फबारी पर टिकी है।

 

 

 

 

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts