अध्यात्मिक गुरु लला मेमे जी की पुण्यतिथि की तैयारियों में जुटे लाहुल, पांगी और कुल्लू के श्रद्धालुगण
कुल्लू,खबर आई
आज कुल्लू ज़िला के बदाह गोंपा में लला मेमे फ़ाउंडेशन ने परम पूजनीय लला मेमे जी की 12वीं पुण्यतिथि मनाने की तैयारियों के लिये समीक्षा बैठक की । फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 13 फ़रवरी को रक्तदान शिविर कुल्लू के देवसदन में आयोजित किया जायेगा जिस की तैयारियों के लिये टीम का गठन कर लिया गया है और बीजू, राज सिंघानिया और डोला राम को लला मेमे फाउंडेशन रक्तदान प्रकोष्ठ में सह संयोजक का दायित्व दिया गया । रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेम लाल ने बताया कि सभी संस्थानों से इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की जा रही है।कोविड काल के बाद इस वर्ष परम पूजनीय लला मेमें जी की पुण्यतिथि को धूमधाम से मनाया जायेगा।
पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ 15 फ़रवरी को प्रातः 7 बजे अमृतवाणी से होगा,तद्पश्चात् 8 बजे हवन आरंभ होगा जिसमे फ़ाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य सोनम राम ,राजेश गुरू जी, छेरिंग गुरु जी, जीवन क्रोफ़ा, नील चंद टेलानगवा व अन्य सदस्य विशेष शिव पूजा करेंगे जिसे परम पूजनीय लला मेमें जी ने स्वयं शिव की आराधना के लिये विकसित किया था।
प्रातः 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजन कीर्तन का कार्यक्रम आरंभ होगा। परम्परानुसार इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक हिंदू संत व एक बौद्ध रिम्पोचे रहेंगे जिनके नामों पर शीघ्र निर्णय ले कर बताया जायेगा।मनेपा ने बताया कि पिछले एक डेढ़ वर्षों में फ़ाउंडेशन ने तीन महान विभूतियों जिसमे पश्चिमी हिमालय के महान इतिहासकार श्री छेरिंग दोरजे ,विश्वविख्यात पर्वतारोही कर्नल प्रेम चंद जी व फ़ाउंडेशन के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले श्री छेरिंग अंगरूप मनेपा जी को खोया है उनके लिये समारोह में विशेष श्रद्धॉंजलि का आयोजन होगा एवं पूजा की जायेगी।समारोह में कैलेंडर का भी विमोचन किया जायेगा।
फ़ाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉo चंद्रमोहन परशीरा ने बताया कि टनल खुले रहने के चलते लाहुल स्पीती के लोगों से भी इस समारोह में शामिल होने के लिये अपील की जाएगी ताकि रोहताँग के उस पार रहने वाले लोग भी पहली बार कुल्लू में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में भाग ले सकें।