लाहुल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गठित की अपनी कमेटी, छोड़ा सीटू का साथ –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लाहुल खंड के आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं एवं सहायिकाओं की ज़िला स्तरीय बैठक तुपचिलिंग में कल सम्पन हुई। इस बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्यकताओं तथा सहायिकाओं की हक की लड़ाई वो अपने स्तर में लड़ेगी। इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीटू का साथ छोड़ कर अपने कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी जिला स्तरीय होगी। इसी बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष श्रीमति सुनीता, उपाध्यक्ष श्रीमति अनीता, कोषाध्यक्ष श्रीमति मीनू, सचिव श्रीमति सुनीता का चयन हुआ है।