मुख्य समाचार

लाहुल – टैक्स से बचने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था, पुलिस ने चालक पर ठोका 25500 रूपए का जुर्माना

लाहुल – टैक्स से बचने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था, पुलिस ने चालक पर ठोका 25500 रूपए का जुर्माना
  • लाहुल – टैक्स से बचने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था, पुलिस ने चालक पर ठोका 25500 रूपए का जुर्माना –

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

पिछले कल जिला पुलिस को एक सूचना मिली कि अवैध सायरन का उपयोग करने वाली अनधिकृत एम्बुलेंस, जो पर्यटन के उद्देश से जिला के सिस्सू और केलंग के बीच के क्षेत्र में घूम रही थी जो राजस्थान से आई थी। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि इस सूचना के बाद जिला में उक्त अवैध सायरन युक्त एंबुलेंस की तलाशी अभियान शुरू किया गया और जिसे लगातार चलाया गया और उक्त एंबुलेंस तांदी जीरो पॉइंट पर पाई गई। एम्बुलेंस का नंबर RJ10PA6691 था। पूछताछ के बाद पता चला कि यह वाकई अनधिकृत थी और इसका चालक टैक्स से बचने और बिना रूकावट के लाहुल पर्यटक क्षेत्र में पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रहा था और चालक शराब पीकर गाड़ी भी चला रहा था। जिस पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177,182( A) (4),185, एवं 190, तथा 192 (A) तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने के अंतर्गत माननीय न्यायालय को भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त चालक पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत चालान के साथ-साथ 25500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जिले में इस तरह के अवैध सायरन एवं लाइट्स और यातायात नियमों की उलंघना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts