
-
लाहुल वन मित्र का परिणाम घोषित, 29 बीटों में 17 पर महिलाओं ने बाजी मारी –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
वन मंडल अधिकारी, लाहुल वन मंडल, श्री अनिकेत वनवे ने बताया कि वन मित्र की नियुक्ति के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। लाहुल मंडल के अंतर्गत 29 वन बीटों में से 25 वन बीटों के परिणाम घोषित किए गए। चयनित उम्मीदवारों में 8 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। कोई आवेदन न होने या पात्रता न होने के कारण 3 बीट खाली हैं । लाहुल और उदयपुर उपमंडल के अंतर्गत संबंधित वन मित्र engagement committee ने शारीरिक परीक्षण के परिणामों के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की और परिणाम घोषित किये गये।
लाहुल वन मंडल के केलंग रेंज की केलंग बीट से फुन्चोग डोलमा, स्टिंगरी बीट से देचेन पाल्मो, क्वारिंग बीट से टशी छोमो, जिस्पा बीट से नवांग तमछोए, कारदंग बीट से आयुष, सिस्सू बीट से विशाल शाशनी । पट्टन रेंज की जाहलमा बीट से यतिन, मूरिंग बीट से सूर्यांश, चोखांग बीट से शिवानी, शांशा बीट से प्रांजल, तांदी बीट से आयुषा, जोबरंग बीट से सुनैना। उदयपुर रेंज के चिमरेट बीट से विनोद, करपट बीट से पेमा यूरोन, उदयपुर बीट से प्रियंका, मडग्रा बीट से सुरेक्षा, सलपट बीट से मीनाक्षी, त्रिलोकनाथ बीट से भावना, बरदंग बीट से सविता, झोलिंग बीट से अभिषेक, सिंधवारी बीट से ईषा, तिंदी रेजं के तिंदी बीट से खेम राज, भुजुंड बीट से शिवानी, सलग्रां बीट से पूजा तथा कुरचेड बीट से निशा राणा चयनित हुए हैं। इसके अतिरिक्त कोकसर, मूलिंग तथा उडगोस बीट में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं पाए गए तथा गोंधला बीट का अंतिम परिणाम स्पष्टीकरण के बाद घोषित किया जाएगा। जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे