मुख्य समाचार

नाराजगी – लाहुल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने दिखाए बगावती सुर

नाराजगी – लाहुल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने दिखाए बगावती सुर

लाहुल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने दिखाए बगावती सुर –

अधिकारियों के तबादलों पर सरकार से नाराज हो कर लिखा प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह को पत्र –

कुल्लू, खबर आई सूत्र

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार में लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवि ठाकुर ने अपने क्षेत्र से अधिकारियों के तबादलों पर नाराज हो कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को पत्र लिखा है। हैरत इस बात की है कि उन्होंने यह पत्र अपने मुख्यमंत्री के वजाय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिससे साफ है कि विधायक रवि ठाकुर की अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री से पट नहीं रही है और उनकी अपनी ही पार्टी की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पत्र में अपने चुनाव क्षेत्र के तीनों एसडीएम, डीएफओ, दो बीडीओ, दो तहसीलदार व नायब तहसीलदार के तबादले किए जाने का मसला उठाते हुए इस पर कड़ा रोष जताया है।

जानकारों की माने तो विधायक रवि ठाकुर उन्हें पूछे बगैर अधिकारियों के तबादले करने का मसला तीन-चार बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से उठा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभी तक केवल एक डीएफओ की ही तैनाती की गई है। जबकि जिला में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद खाली पड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि रवि ठाकुर द्वारा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने है। इसे देखते हुए उनके चुनाव क्षेत्र में अधिकारियों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए। कहा कि इन पदों के खाली होने से लोगों में रोष पनपता जा रहा है। वहीं, जिले में एक भी एसडीएम नहीं होने से सभी विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। एसडीएम, बीडीओ तहसीलदार के बिना उपमंडल के कार्यालयों में अधिकतर काम नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति जिला में उदयपुर, केलंग व काजा स्पीति में तीन एसडीएम बैठते हैं। लेकिन सरकार ने तीनों ही एसडीएम वहां से स्थानांतरित कर दिए हैं और तीनों ही पद खाली चल रहे हैं।

जानकारों की मानें तो सरकार ने एसडीएम व दूसरे अधिकारियों को तब्दील करनेपर तर्क दिया गया कि अन्य विधायकों की मांग पर जिले के एसडीएम बदले गए
हैं। उधर इस मसले पर विधायक रवि ठाकुर पर स्थानीय लोग भी तंज कसने लगे हैं कि जब दूसरे विधायकों की मांग पर अधिकारी बदले जा सकते हैं, तो उनके मांगने
पर भी उन्हें अधिकारी क्यों नहीं दिए जा रहे? पता चला है कि विधायक रवि ठाकुर ने भी सरकार से उपायुक्त सहित कई अन्य अधिकारी अपनी पसंद के मांगे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ है। जिसके चलते विधायक रवि ठाकुर ने सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को पत्र लिख कर इन पदों को तुरंत भरने की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि उनके इस पत्र
पर क्या कार्रवाई होती है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts