मुख्य समाचार

लाहुल स्पीति पुलिस ने छेड़ा नशा जागरूकता अभियान

लाहुल स्पीति पुलिस ने छेड़ा नशा जागरूकता अभियान
  • लाहुल स्पीति पुलिस ने छेड़ा नशा जागरूकता अभियान –

लाहुल स्पीति, खबर आई

जिला लाहुल स्पीति में दिनांक 25 से नवबर्ष तक रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होती है जिसमें जिला लाहुल स्पीति पुलिस द्वारा दिनांक 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिला में सिगरेट एंड अदर तंबाकू प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) अधिनियम 2003 कोटपा/नशा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पर्यटकों को नशा न करने बारे पैंपलेट इत्यादि आवंटित कर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक  मयंक चौधरी ने बताया कि  हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, आइए सोच-समझकर निर्णय लेकर और सिगरेट, तंबाकू, शराब एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नुकसान से बचकर स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता दें। इस ड्रग जागरूकता व्याख्यान जैसी सक्रिय पहल के माध्यम से जिला लाहुल स्पीति पुलिस जनता की सुरक्षा करने, नशे के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने और जिम्मेदारी, लचीलापन और समर्थन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस निवेदन करती की नए साल में नशे से दूर रहने का संकल्प लें। नशीली दवाओं एवं ड्रग्स को छोड़ने की प्रतिज्ञा लेना एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts