-
लाहुल स्पीति पुलिस द्वारा आगामी चुनाव सुरक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है – मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक
-
लाहुल स्पीति जिले के पर्यटन स्थलों एवं मनाली लेह ( लद्दाख) राजमार्ग का पर्यटकों एवं आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिकोण से सुरक्षा एवं यातायात निरीक्षण
लाहुल स्पीति, खबर आई
आज लाहुल स्पीति जिले के सभी पर्यटन स्थलों का व्यापक सुरक्षा निरीक्षण मयंक चौधरी (भा. पु .से.) पुलिस अधीक्षक,लाहुल स्पीति द्वारा किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पर्यटन के लिए मनाली लेह मार्ग एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा और सहज यातायात को सुनिश्चित करना था। इस निरीक्षण के माध्यम से, लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनाव के संदर्भ में सुरक्षित परिवहन और कुशल कानून व्यवस्था संचालन को सुनिश्चित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान, दारचा शिंकुला मार्ग ,मनाली-लेह मार्ग, कोकसर-सिस्सू सड़क, अटल टनल, जिस्पा-दारचा क्षेत्र आदि मुख्य रास्ते जांचे गए।निरीक्षण टीम में प्रभारी एटीआर नॉर्थ पोर्टल सुभाष चंद्र, प्रभारी पुलिस चौकी सिस्सू उत्तम चंद, सहायक उप निरीक्षक मलकीत सिंह शामिल रहे।
लाहुल स्पीति पुलिस द्वारा आगामी चुनाव सुरक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, सीमा सुरक्षा में भी पुलिस ने विशेष ध्यान दिया है और बॉर्डर क्षेत्र की निगरानी को मजबूत किया गया है।