मुख्य समाचार

जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद के सेवानिवृत होने पर लाहुल स्पीति पत्रकार संघ ने सम्मान पूर्वक दी विदाई

जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद के सेवानिवृत होने पर लाहुल स्पीति पत्रकार संघ ने सम्मान पूर्वक दी विदाई
  • जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद के सेवानिवृत होने पर लाहुल स्पीति पत्रकार संघ ने सम्मान पूर्वक दी विदाई –

लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग

जिला लाहुल स्पीति के जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद चौहान 30 अप्रैल, बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर लाहुल स्पीति प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक राणा व जिले के पत्रकारो ने उन्हें टोपी, मफलर व खतक लगा कर सम्मानित किया।

खेम चंद ने 30 जनवरी 1999 को जिला चम्बा के किलाड़ उपमंडल से सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवा यात्रा आरंभ की थी। उन्होंने चम्बा, बिलासपुर और लाहुल स्पीति जिलों में कुल 26 वर्ष 3 महीने तक विभाग को अपनी उत्कृष्ट और अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कीं। उनका कार्य के प्रति समर्पण और अनुशासन सदैव स्मरणीय रहेगा।

सेवानिवृत्ति के इस मौके पर में पत्रकार संघ ने उनके स्वस्थ, सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की। खेम चंद का कार्यालयीन सहयोग, सभी पत्रकारों साथ मधुर संबंध और प्रेरणादायक कार्यशैली प्रशंसनीय रहा है।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कृष्णा चौहान, पुत्र हर्ष चौहान, ध्वनि सहेजक पदम सिंह, तकनीकी सहायक सुभाष चंद, लिपिक सन्नी कुमार, वाहन चालक जगदीश कुमार सहित शांति देवी, कांता देवी और अनिल कुमार भी के साथ जिला के पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *