-
लाहुल स्पीति बाल संरक्षण इकाई ने यूरनाथ पंचायत में लगाया जागरूकता शिविर –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जिला बाल संरक्षण इकाई लाहुल स्पीति द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार डोगरा की अध्यक्षता में जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत युरनाथ में किया गया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार डोगरा ने शिविर मे उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली और पाया की ग्राम पंचायत में सभी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे है, इसके अलावा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली, तथा योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।
शिविर मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरा नंद ने नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। आयुष विभाग से डा मोनू ने योग और प्रणायाम के महत्व बारे लोगों को बताया और विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से तहसील कल्याण अधिकारी राजेश ने कार्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। संरक्षण अधिकारी संस्थागत जोगिंदर कुमार ने जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, चाईल्ड़ लेबर, चाईल्ड़ मैरिज एक्ट इत्यादि विषयों पर जानकारी दी।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान विजय आनंद ने मुख्य अतिथि व सभी अधिकारी व कर्मचारीयों का धन्यवाद किया तथा उम्मीद जताई की आने वाले समय मे भी महिला एवम बाल विकास विभाग इसी प्रकार से शिविर आयोजित कर लोगों को जानकारी देता रहेगा।