
-
लाहुल स्पीति भाजपा तैयार करेंगी अटल शताब्दी वर्ष की रुपरेखा –
मनाली, खबर आई
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने आज प्रेस विज्ञप्ति में कहा भारतीय जनता पार्टी लाहुल-स्पीति द्वारा अटल शताब्दी वर्ष की रुपरेखा तैयार की जा रही है जिसमें हमारे साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रिगजिन समफेल हायरापा और भाजपा उदयपुर मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत जी सहयोग कर रहे हैं। अटल जी कि हिमाचल प्रदेश के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा है खासकर मनाली के साथ तो उनका भावात्मक रिश्ता रहा है और पड़ोसी ज़िला होने के नाते लाहुल-स्पीति को भी इस रिश्ते से बहुत लाभ मिलता रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण अटल टनल है, जिसकी वजह से लाहुल-स्पीति का कायाकल्प हुआ है। मनाली में अक्सर उनका प्रवास रहता था।
रवि ठाकुर ने कहा कि मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है मनाली को भी अटल जी के नाम से देश दुनिया में एक अलग पहचान मिली है क्योंकि मनाली को उन्होंने अपना दूसरा घर माना है।वे एक महान विद्वान, कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक कवि भी थे उनकी रचनाएं आज भी लोगों के दिलों दिमाग में अपनी एक अलग छाप छोड़तीं हैं। ऐसे महान शख्सियत को याद करते हुए हमें गौरव की अनुभूति होती है। ऐसे महान युगपुरुष को मेरा शत-शत नमन 🙏