-
लाहुल पुलिस बचाव दल ने बर्फ में फंसे 489 वाहनों सहित 800 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में बर्फबारी के दौरान जिला पुलिस ने एक सफल बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें खराब मौसम के कारण फंसे हुए 489 वाहनों और 800 से ज्यादा व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया। बचाए गए वाहनों में लगभग 400 से ज्यादा पर्यटक वाहन शामिल थे।
लाहुल स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहुल स्पीति पुलिस टीम ने बर्फ में फंसे 489 वाहनों और 800 से ज्यादा व्यक्तियों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच दिया है। उन्होंने बताया कि बचाए गए वाहनों में लगभग 400 से ज्यादा पर्यटक वाहन शामिल थे।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी भी आपात स्थिति का तुरंत जवाब देने के लिए सतर्क है।