-
लाहुल भाजपा ने की “नमो टी स्टॉल’’ में प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा –
लाहुल स्पीति (खबर आई )
पूर्व मंत्री आदरणीय डां रामलाल मार्कडेय जी एवं पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज उदयपुर मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए ‘‘नमो टी स्टॉल’’ में चाय का आनंद लिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री आदरणीय डां रामलाल मार्कडेय ने स्थानीय जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया और सभी से ‘‘नमो ऐप’’ को इन्स्टॉल करने की अपील भी किया।