मुख्य समाचार

लाहुल प्रशासन ने जारी की यात्रा संबंधी जरूरी  सलाह

लाहुल प्रशासन ने जारी की यात्रा संबंधी जरूरी  सलाह

लाहुल स्पीति (खबर आई ब्यूरो)

  • लाहुल प्रशासन ने जारी की यात्रा संबंधी जरूरी  सलाह –

लाहुल प्रशासन ने हिमपात की वजह से सड़क और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाहुल व पांगी की ओर रुख करने वाले वाले यात्रियों के लिए जरूरी हिदायतें जारी की हैं |

   अध्यक्ष  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त  लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि  एनएच 003 पर ब्लैक आइस फेनोमेनन और फिसलन वाली सड़क की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए केवल स्थानीय लोगों और पांगी की ओर जाने वाले फोर बाई फोर वाहनों और टायरों में चेन वाली सूमो गाड़ियों  को ही अगले आदेश तक अटल टनल रोहतांग  के माध्यम से जिले में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है ।

    लिहाजा इन परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए  पुलिस विभाग लाहुल एवं स्पीति यातायात प्रबंधन की देखरेख सुनिश्चित बनाएंगे और जिला कुल्लू पुलिस के साथ समन्वय भी स्थापित करेंगे ।

      उपायुक्त ने मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए   स्थानीय लोगों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बर्फबारी के मामले में  अनुरोध किया किया है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ  में सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध यह कि वे अपने मेहमानों को भी  जरूरी हिदायतें अवश्य दें  |

उपायुक्त ने यह भी कहा है कि आपात स्थिति और घाटी के मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी और किसी भी प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में कृपया जिला लाहुल स्पीति आपदा नियंत्रण कक्ष  के 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री-1077  नंबरों पर अवश्य संपर्क करें |

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts