मुख्य समाचार

23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक कुंजुम टॉप यातायात के लिए पूरी तरह बंद – राहुल कुमार, उपायुक्त 

23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक कुंजुम टॉप यातायात के लिए पूरी तरह बंद – राहुल कुमार, उपायुक्त 
  • 23 नवम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक कुंजुम टॉप यातायात के लिए पूरी तरह बंद – राहुल कुमार, उपायुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 23 नवंबर से अगले वर्ष गर्मियों तक ग्राम्फू से लोसर एनएच-505 (कुंजुम टॉप) यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब इस सड़क पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें 1 वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
उपायुक्त ने इस आदेश के आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर बर्फ जमी हुई है। इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति के बचने के लिए कुंजुम टॉप पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित किया गया हैै। उन्होंने आगे बताया कि पहले भी कुंजुम टॉप पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्री के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं और यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान बचाव कर्मियों के लिए बहुत जोखिम भरा हो जाता है।
राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने की आग्रह किया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने लाहुल से स्पीति जाना हो या स्पीति से लाहुल आना हो तो वह वाया किन्नौर आ जा सकते है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts