-
5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ कुल्लू का युवक गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम ने चरस माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक युवक को 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।
डीएसपी ए.एन.टी.एफ हेम राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग के दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर PB 01आ 2770 को चैकिंग के लिए रोकी तो उसमें सवार एक व्यक्ति के कब्जे ट्रॉली बैग से कुल 5 किलो 787 ग्राम भांग/चरस बरामद की। टैक्सी कुल्लू से चण्डीगढ़ के लिए किराए में ली थी।
आरोपी की पहचान जीवन सिंह सुपुत्र हरि सिंह पोस्ट, ऑफिस भुट्टी भलयानी तहसील और जिला कुल्लू उम्र 41 वर्ष के तौर पर हुई है।
जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है तथा आरोपी ने यह भांग कहां से लाई है और कहां ले जा रहा था इस बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।