मुख्य समाचार

स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी पर कुल्लू की महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी पर कुल्लू की महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
  • स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी पर कुल्लू की महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप –

कुल्लू, खबर आई सूत्र

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में शिमला में तैनात एक कार्यक्रम अधिकारी पर कुल्लू जिला के मनाली की महिला ने फोन के माध्यम से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला द्वारा इस संबंध में कुल्लू महिला थाना में उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शिमला स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक कार्यक्रम अधिकारी वर्ष 2022 से लगातार उसे फोन के माध्यम से यौन संबंधी टिप्पणियां करता आ रहा है। मनाली की 42 वर्षीय विवाहित महिला के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी लगातार उसे फोन व इंटरनेट कॉल के माध्यम से यौन संबंधी टिप्पणियां करके प्रताड़ित करता आ रहा है। इतना ही नहीं वह उसे ब्लैकमेल भी करता रहा है।

महिला थाना में दर्ज शिकायत के मुताबिक उक्त अधिकारी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकियां दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts