मुख्य समाचार

कुल्लू विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रेजिडेंट इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा –

कुल्लू विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रेजिडेंट इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा –
  • कुल्लू विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रेजिडेंट इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा –

कुल्लू, खबर आई

बुधवार को विजिलेंस की कुल्लू टीम ने एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

विजिलेंस के कुल्लू स्थित डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर को एक मामले में 50000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताया कि एनएचएआई के रेसिडेंट इंजीनियर ने कुल्लू-बजौरा फोरलेन मार्ग पर भुंतर एयरपोर्ट के सामने एक प्लॉट के मालिक को रास्ता देने की रिपोर्ट बना कर देने की एवज में 50000 की डिमांड की थी जिस पर उक्त व्यक्ति ने विजिलेंस को इसकी शिकायत की। जिस पर विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछा कर एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर को भुंतर सब्जी मंडी के पास एक ढाबे से 50000 की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया कि आरोपी प्रेसिडेंट इंजीनियर देवांशु कुमार छपरा बिहार का निवासी है जो पिछले काफी वर्ष से यहां पर कार्यरत था। डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts