-
कुल्लू – तोरूल एस रवीश ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर की बैठक –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बैठक में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करके सभी व्यवस्थाओं को बूथ स्तर पर इनका परीक्षण करें। पोलिंग स्टेशनों में अभी से आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं की सूची तैयार करके मूलभूत सुविधाओं का सृजन सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने, व्यय मॉनिटरिंग समिति, एवीएम प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण की प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
आदर्श आचार संहिता को अक्षरशः लागू करने के लिए ज़िला स्तर पर शिकायत मॉनिटरिंग सेल, ज़िला नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य के लिए ज़िला नोडल अधिकारी नियुक्त करने, एमसीएमसी के स्थापना आदि लिए भी भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शशी पाल नेगी, एसडीएम विकास शुक्ला, रमन शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वीना देवी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।