-
कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति से 824 ग्राम चरस बरामद कर किया गिरफ्तार-
कुल्लू, खबर आई
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस स्टेशन कुल्लू जिला में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
डीएसपी एएनटीएफ हेम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि कसोल में नाकाबंदी के दौरान हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार और दिनेश गिर एएनटीएफ टीम कुल्लू ने एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 824 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान गणेश पुत्र जोग बहादुर निवासी गांव मोहत कुर्जा जिला पूर्वी रुकुम नेपाल ए/पी मनागल चंद कैफे गराहन नाला कसोल उम्र 23 वर्ष के तौर पर हुई है। आरोपी के कब्जे से कुल 824 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई है। कसोल में नाकाबंदी के दौरान हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार और दिनेश गिर शामिल है