मुख्य समाचार

कुल्लू पुलिस ने दो अलग – अलग मामलों में चिट्टा तस्करो को किया गिरफ्तार 

कुल्लू पुलिस ने दो अलग – अलग मामलों में चिट्टा तस्करो को किया गिरफ्तार 
  • कुल्लू पुलिस ने दो अलग – अलग मामलों में चिट्टा तस्करो को किया गिरफ्तार

कुल्लू, खबर आई

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर व कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामले पंजीकृत हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा समीप गड़सा पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है। आरोपी की पहचान अक्षित कौशिक (26 वर्ष) पुत्र विजय कौशिक निवासी गाँव व डाकघर थुरल ज़िला कांगड़ा के तौर पर हुई है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौर तलोगी में गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के कब्जे से 6.84 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया है। आरोपी की पहचान जगदीश (33 वर्ष) पुत्र  तेज राम निवासी नांगचा डाकघर बंदरोल तहसील कुल्लू हाल रिहाइशी मकान स्थित तलोगी के तौर पर हुई है।

दोनों आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया है। आगामी जांच जारी है।

भुंतर में 12 बोतल देसी शराब तथा पतलीकुहल में 5 लीटर नजायज शराब बरामद

पुलिस थाना भुंतर व पतलीकुहल में आवकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं। प्रथम मामले में गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांस शिवा के समीप मामू ढाबा राहला में तलाशी के दौरान परमा नन्द निवासी गाँव व डाकघर राहला तहसील औट ज़िला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा बरामद की गई है। वहीं दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला की चाय की दुकान स्थित खारुनाला (पतलीकुहल) में तलाशी के दौरान 05 लीटर नजायज शराब बरामद की गई हैं। आगामी मामले की जांच जारी है।

 

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts