-
कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पौना किलो चरस के साथ कुल्लू के व्यक्ति सहित एक नेपाली गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में कुल्लू सदर थाना पुलिस की टीम भुतनाथ पुल की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली, तो उससे 829 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मनोज वितलूू निवासी नेपाल के तौर पर हुई है।
जबकि दूसरे मामले में सदर थाना की टीम वाम तट मार्ग पर आंगू डोभी की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस में एक दुकानदार से 25 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी पहचान सेस राम निवासी गांव मनखड़ी डाकघर न्योली कुल्लू के तौर पर हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ
शुरू कर दी है