कुल्लू ( खबर आई सैंज)
पौना किलो चरस के साथ सैंज के दो व्यक्ति धरे –
कुल्लू में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत सैंज पुलिस ने पिछले दिन 2 लोगों को 924 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार सैंज पुलिस की एक टीम पिछले दिनों धाउगी की तरफ की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जिन की शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनसे 924 ग्राम चरस बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान ऐले राम निवासी दाड्ड धार सैंज तथा चेतराम निवासी बनोगी देहुरी सैंज कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Nice update