-
चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े कुल्लू व बंजार के युवक –
कुल्लू, खबर आई
कुल्लू पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामलों में दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में भुंतर पुलिस की टीम बड़ा भूईन में फोरलेन में गश्त पर थी तो इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को रैन शैल्टर के पास 262 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पूर्ण चंद निवासी काईस जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बिंदु ढौग के पास एक स्कूटी सवार के कब्जे से 61 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान बेली राम निवासी कटौड़ी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।