मुख्य समाचार

कुफरी, खील, दमेला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल 

कुफरी, खील, दमेला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल 

कुफरी, खील, दमेला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

ललित ठाकुर,खबर आई पधर

उपमंडल पधर की कुफरी, खील, दमेला सड़क अब वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दी गई है। इस सड़क की सरकार व विभाग ने पिछले छ महीने तक कोई सुध नही ली तो गांव वासियों ने अपने स्तर पर जेसीबी लगाकर सड़क को बहाल कर दिया। आपको बता दें कि दमेला खड्ड पर डायवर्जन को लेकर विभाग ने छह महीने तक कुछ नही किया और लोगों ने सड़क पर जेसीबी लगाकर डायवर्जन को ठीक कर सड़क वाहनों के लिए बहाल कर दी ।
ग्राम पंचायय भड़वाहन के प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि बरसात के बाद दमेला के पास सड़क पूरी तरह बंद थी लेकिन विभाग से बार बार आग्रह करने के बाद भी विभाग ने इस सड़क की कोई सुध नही ली तो लोगों ने इसे अपने स्तर पर खोलने की ठानी और लोगों के सहयोग से इस सड़क को खोलने में कामयाब हुए। इसके लिए उन्होंने सभी गांव वासियो और अन्य लोगों का जिन्होंने इस कार्य मे सहयोग किया है का बहुत बहुत धन्यवाद किया है। ग्राम पंचायत भड़वाहन के उप प्रधान दर्शन सिंह ने दिन रात खड़ा होकर इस कार्य को पूर्ण करवाया है।
आपको बता दें कि कुफरी खिल दमेला सड़क बन्द होने से कुफरी और भड़वाहन पंचायत के लोगों को उप मण्डल मुख्यालय पधर पहुंचने में 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था जबकि इन लोगों को पधर मुख्यालय पहुंचने पर दस से पंद्रह किलोमीटर का सफर था ।
जब लोगों ने अपने सहयोग से मशीन लगाकर कार्य शुरू किया तो लोक निर्माण विभाग पधर भी गहरी निंद्रा से जागा तो सहयोग को आगे आया और लोक निर्माण विभाग ने भी आनन फानन में एक जेसीबी मशीन भेजकर कार्य करना शुरू कर दिया। इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग 14 दिन का समय लगा। जिसमें एक जेसीबी मशीन जनता के पैसे से काम कर रही थी और दूसरी जेसीबी मशीन विभाग की काम कर थी ।

लेकिन एक बात देखने को मिली कि जब जनता ने अपने स्तर पर सड़क को खोलने का प्रयास किया तो उसके बाद ही विभाग नींद से जागा लेकिन छ महीने तक विभाग ने सड़क को खोलने का कार्य नही किया ।
जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि अभी तक जनता के सहयोग से 60 हजार रुपए इक्कठा हुए हैं जबकि एक लाख तक का खर्च सड़क को खोलने में आया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts