कुल्लू (खबर आई संवाद सूत्र )
किशन लाल राणा ने हाल ही में हुए मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मैडल जीते –
जिला लाहुल स्पीति के निवासी किशन लाल राणा ने हाल ही में हुए मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मैडल जीत कर कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
राणा ने हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जेवलिन थौ, डिस्कस थ्रो और ट्रिपल जम्प में किया बेहतरीन प्रदर्शन से तीन स्वर्ण पदको पर अपना कब्जा किया। राणा वर्तमान में कुल्लु शिक्षा विभाग में कार्यरत है। किशन लाल राणा ने इस से पूर्व भी कई बार अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर प्रतियोगिता में 3- 3 गोल्ड मैडल जीत चुके हैं । वहीं 2019 में इटली में भारत का नेतृत्व कर के जेवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर मेडल दिला चुके हैं।