-
आध्यात्मिक गुरु लला मेमे जी की 13वी पुण्यतिथि आज तारा विला शमशी में मनाई जायेगी – मंगल मनेपा
-
ख़ेनपो रिन पो छे आचार्य रमेश नेगी रहेंगे मुख्य अतिथि
कुल्लू, खबर आई
लला मेमे फाउंडेशन ने एक दिन पहले अपना वार्षिक रक्तदान शिविर कुल्लू के देव सदन में लगा कर जहां एक सौ नौ यूनिट रक्त इकट्ठा कर के ज़रूरतमंदों को कुल्लू अस्पताल के माध्यम से दिया वहीं बहुत सारे युवाओं को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने का काम भी भी। प्रति वर्ष की भाँति रक्तदान शिविर के दो दिन बाद लला मेमे की पुण्यतिथि 15 फ़रवरी को मनाई जाती है जिसमें लाहुल स्पीती और कुल्लू के श्रद्धालु एकत्रित हो कर दिन भर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस दिन को पिछले बारह वर्षों से मनाते आ रहे हैं।
फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा में बताया कि इस वर्ष पंद्रह फ़रवरी में पुण्यतिथि कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए काफ़ी पहले शमशी स्थित सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सोलंकी ने अपने तारा विला रिसोर्ट में निःशुल्क करने का प्रस्ताव रखा था। मनेपा ने कहा कि समस्त फ़ाउंडेशन परिवार इस के लिए राहुल सोलंकी का अत्यंत आभारी है, जिन्होंने लला मेमें की आध्यात्मिक शक्तियों में विश्वास रखते हुए इस साल की पुण्यतिथि को अपने रिसोर्ट में करने की इच्छा जतायी।
पुण्यतिथि आरंभ अमृत वाणी से किया जाएगा –
इस बार भी प्रति वर्ष की भाँति सुबह अमृत वाणी के साथ पुण्यतिथि आरंभ की जाएगी और उसके बाद शिव पूजन किया जाएगा तदोपरांत विधिवत रूप से पुण्यतिथि का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस बार दूर दूर से श्रद्धालु बौद्ध गुरु आचार्य रमेश नेगी जी के प्रवचन को सुनने के लिए आयेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बदाह मठ के प्रमुख लामा श्री नवाँग रिग्ज़िन जी भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। मनेपा ने बताया कि पुण्यतिथि के दिन लाहुल घाटी के कैलेंडर का भी आचार्य जी द्वारा विमोचन किया जाएगा जिसमें लाहुल घाटी के महीनों और त्योहारों की जानकारी होती है।
इस वर्ष इन्हे सम्मानित किया जाएगा –
मनेपा ने कहा कि लला मेमें फाउंडेशन हर साल कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों तथा संस्थाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित करता है जिनमें इस बार मुख्यता टशी ग्यालिक कटोच, कमांडिंग ऑफ़िसर सीआरपीएफ़, यंग ड्रूकपा एसोसिएशन, पाटा ट्रांस हिमालयन इम्पावरमेंट सोसायटी, किशन लाल गोल्ड मेडलिस्ट, अमित बेलवाल (कोच), नेशनल आइस हाकी टीम (बॉयज़), स्पीती,नेशनल आइस हाकी टीम (गर्ल्स), स्पीती, कुमारी रिग्ज़िन डोलमा (इंटरनेशनल आइस हॉकी प्रतिभागी), स्पीती, कुमारी तनजिन सैलडॉन इंटरनेशनल आइस हॉकी), प्रतिभागी (स्पीती)शामिल किए गए हैं।