-
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पदों के लिए आठ, नौ और दस जनवरी को कुल्लू, नग्गर तथा बंजार विकास खंड अधिकारी कार्यालय में होंगे साक्षात्कार
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
एसआईएस इंडिया लि० रीजनल ट्रेनिंग एकादमी बिलासपुर झबोला के भर्ती अधिकारी ने बताया की बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी।
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए दसवीं पास, शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सें मी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता दसवीं पास होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को साढ़े सत्रह हजार से साढ़े उन्नीस हज़ार मासिक वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा की इच्छुक उम्मीदवार आठ जनवरी 2024 को खंड विकास अधिकारी कुल्लू , नौ जनवरी 2024 को खंड विकास अधिकारी नगर और दस जनवरी 2024 को विकास खंड अधिकारी बंजार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झाबोला बिलासपुर (हि.प्र) भेजा जाएगा। उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए दिए 7060179415 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।