- केलंग – टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जिला लाहुल स्पीति में क्षय रोग सबंधी स्क्रीनिंग के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के अतंर्गत 100 दिन का अभियान प्रारम्भ शुरू हो गया जिला परिषद अध्यक्षा बीना देवी ने जन जन का रखे ध्यान टीबी मुक्त भारत अभियान का प्रारम्भ उपायुक्त कार्यालय के परिसर से निक्षय वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया।
उन्होंने बताया कि यह निक्षय वाहन जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर आमजनता को जागरूक करेगा तथा निक्षय शिविर आयोजित कर उच्च जोखिम जनसंख्या की 16 श्रेणियों (जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के महिलाएं व पुरूष, मधुमेह रोग से ग्रसित व्यक्ति, धूम्रपान करने बाले व्यक्ति, 18 वर्ष से कम उम्र के दुवले पतले व्यक्ति, 5 वर्ष पहले क्षयरोग से ठीक हो चुके व्यक्ति, कारागार, निराश्रालय, अनाथालय, वृद्धाआश्रम में रह रहे लोग, आवासीय विद्यालयों के छात्र, उद्योगों में कार्यरत श्रमिको सहित अन्य ऐसी श्रणियां जिनमें क्षयरोग होने की सम्भावना अधिक होती है) के 7374 लोगों की स्क्रीनिंग करेगा, ताकि टीबी के मरीजों का पता लगाकर उनका निशुःल्क उपचार किया जा सके और जिला को 2025 से पहले क्षयरोग मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने आमजनता से इस 100 दिन के क्षय रोग उन्मूलन अभियान बढ़चढ़ भाग लेकर स्वेच्छा से अपनी जांच करवाने का आहवान भी किया। उन्होंने बताया कि क्षय रोग लाईलाज बिमारी नहीं है नियमित ईलाज, मार्गदशन व पौष्टिक आहार के सेवन से इस बिमारी पूर्णतया ठीक हुआ जा सकता है। उन्होंने बताया कि क्षयरोग से ग्रसित व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है और सरकार की तरफ से 1000 रूपये प्रतिमाह की पौष्टिक आहार सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर बीना देवी ने पूर्व में क्षय रोग से ग्रसित और अब स्वस्थ हो चुके क्षय रोग चैंपियन पेम्बा और देकित पालमों को खतक पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को क्षय रोग के बारे में जिला के लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करने सहित अपना पूर्ण सहयोग देने की शपथ ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी विवेक गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा, जिला पंचायत अधिकारी सचिन, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. जगदीश चंद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह सहित स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।