-
केलंग – 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 33 केवी मुरम्मत हेतु शटडाउन –
लाहुल स्पीति, खबर आई
अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल केलंग ने जानकारी देते हुए कहा कि केलंग मंडल के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि हाल ही में हुई बर्फबारी से नुकसान के कारण दुन्धी में मुरम्मत के चलते दिनांक 04/01/2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मनाली की ओर से 33 केवी मुख्य ग्रिड लाहुल फीडर पर शटडाउन है और उपरोक्त अवधि के दौरान लाहुल क्षेत्र मे बिजली थिरोट पावर हाउस से दी जाएगी। आज कल सर्दियों के दौरान पानी की कम उपलब्धता के कारण बिजली का उत्पादन कम होता है। तो कुछ क्षेत्रों में लोड की उपलब्धता पर मजबूरन शटडाउन करना पड़ता है। जिस वजह से कुछ एरिया बंद रहेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि सभी क्षेत्र में थोड़े थोड़े समय के लिए बिजली आपूर्ति पूरी हो। हम समस्त जनता से अनुरोध करना चाहते हैं कि इस अवधि के दौरान बिजली का उपयोग न्यायिक रूप से करें ( जेसे जो उपकरन यानि गीजर, इंडक्शन, फ्रीजर, हीटर, बड़ी लाइट्स, जब यूज मी नहीं तो उन्हें स्विच ऑफ करके के रखें) पीक लोड में पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति हो सके।
अधिशाषी अभियंता ने कहां कि इस अवधि के दौरान केलंग के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं से विभाग सहयोग की अपेक्षा करता है।