मुख्य समाचार

केलांग जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने प्रशासन के समक्ष रखी जन समस्याएं

केलांग जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने प्रशासन के समक्ष रखी जन समस्याएं
  • केलांग जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने प्रशासन के समक्ष रखी जन समस्याएं

  • कहा विकास कार्यों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा

लाहुल स्पीति, खबर आई

लाहुल स्पीति के जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध द्वारा जिला प्रशासन के साथ केलांग में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के अध्यक्षता में हुई l इसमे सभी विभागों के अधिकारियों से जन समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। कुंगा बौद्ध ने अपने जिला परिषद वार्ड केलांग (केलांग,कारदंग, मूलिंग और गौशाल) वा जिले के अन्य जन समस्याओं को विधायक एवं जिला प्रशासन के साथ विभागों के समक्ष रखी।

जिस में सभी विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने, जिले के स्कूल में हास्टल मे आय पालिसी को सरकार के समक्ष उठा कर इसमे बदलाव करने, सरकारी दफ्तरों में ईंटरनेट की सुविधा को ठीक करने, APMC लाहुल स्पीति को कुल्लू से अलग कर, जिला पर्यटन अधिकारी की अलग से पद स्वीकृत करने की मांग की, सब्जी मंडी के कार्य को जल्द शुरू करने, कई सालो से बंद पडी वन विभाग की TD सप्लाई, कर्मचारी आवास बनाने, गौशाल मूलिंग बरगुल शिपटिंग रोड को पक्का करने, मूलिंग से यांगला वैकल्पिक सड़क बनाने, मूलिंग थग रोड, कारदंग से केलांग सड़क बनाने, गावजांग रोड पक्का करने, शशुर गोम्पा,कारदंग गोम्पा, लमा गोमपा सड़क पक्का करने, योरडोंग गोम्पा, मनछु रोड, शिरतुंग से गोर गोर थाच गौशाल सड़क निर्माण किया जाए।

जिला प्रशासन के साथ जन समस्याओं पर चर्चा करते, जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध

कुंगा ने अपनी चर्चा में कहा कि पुराना सड़क बीलिंग केलांग को पक्का करने, केलांग और तांदी पुल पार्किंग निर्माण, पेयजल के लिए गौशाल की बिरबे, कागटी स्त्रोत से पानी लाने, हैंडपम्प लगवाने, तांदी पुल में पानी की सुविधा, बरगुल और मूलिंग पेयजल, शिपटिंग, मूलिंग सिंचाई , कारदंग साईफन, ग्वाजांग लिफ्ट सिंचाई, केलांग सिंचाई स्कीम, पशु चिकित्सालय गौशाल की मुरम्मत पशु औषधालय बरगुल की मुरम्मत, GSSS केलांग मे multi purpose हाल बनाने, homeopathy के सभी पदों को भरने, डॉक्टर आवास बनाने, sowa rigpa में अतरिक्त बजट का प्रावधान करने जैसी जनहित की समस्या को प्रमुखता से उठाएं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts