-
केलंग – पुलिस उप अधीक्षक ने की पंचायत प्रतिनिधित्व एवं महिला मंडलों के साथ बैठक –
लाहुल स्पीति, खबर आई
आज केलंग मुख्यालय में पुलिस प्रशासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं युवक मंडलों बैठक की। जिस में पुलिस उप अधीक्षक राज कुमार (हि.पु.से) द्वारा पुलिस स्टेशन केलांग का तीसरी व चौथी तिमाही के लिए औपचारिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को पुलिस कार्य प्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश व सलाह दी गई।
निरीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत के प्रधानों, युवक मंडल, व्यापार मंडल व महिला मंडल के साथ बैठक आयोजित की गई, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक किया जा सके। पुलिस उप अधीक्षक कहा कि जिला लाहुल स्पीति पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर हैं।