-
केलंग – बर्फबारी से निपटने के लिए सभी प्रबंधों को किया गया पूरा – रजनीश शर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना०)
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
लाहुल स्पीति जिला में सर्दियों में बर्फबारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री और जरूरी सामान का वितरण और भंडारण कर लिया गया है। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा ने मंगलवार को केलंग में सर्दियों में विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि लाहुल स्पीति एक बर्फीला जिला है, यहां पर सर्दियों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस बजह से समय रहते सभी जरूरी तैयारियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं। बैठक में विभिन्न विभागों ने क्या तैयारियां की हैं इसकी समीक्षा की गई। रजनीश शर्मा ने बताया कि जिला में महत्वपूर्ण सड़कों को खुला रखने के लिए मुख्य जगहों पर लोक निर्माण और बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों की तैनाती कर दी गई है। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पुलिस, होमगार्ड, पर्वतारोहण संस्थान के स्वयंसेवियों की आईटीबीपी के सहयोग से संयुक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीमों बल का गठन किया जा रहा है। यह टीमें 24 घंटे शिफ्टों में तैनात रहेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को बिना समय गंवाए निपटा जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान सामग्री और एलपीजी का भंडारण किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को 95 प्रतिशत खाद्यान सामग्री का वितरण किया जा चुका है। एलपीजी का अभी तक 35 प्रतिशत वितरण हो पाया है। जिला में पर्याप्त मात्रा में एलपीजी उपलब्ध है परंतु सिक्योरिटी जमा करने के मुद्दे के कारण एलपीजी के वितरण में समस्या आ रही है। इस मामले को आईओसी के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में आग जलाने के लिए वन विभाग ने सुखी लकड़ियों का वितरण कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक केवल दो रोड रोहतांग और कुंजुम पास रोड बंद किए गए हैं बाकि सभी रोड अभी तक खुले हैं। 15 दिसम्बर को सिंकुला और बारालाचा रोड की समीक्षा की जाएगी। हालत ठीक न होने पर इन्हें भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
विद्युत विभाग द्वारा एचटी और एलटी लाइनों का बर्फ से बचाव करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। वह भी बहुत जल्दी इस बारे अपनी रिपोर्ट दे देंगे उसी अनुरूप आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जलशक्ति विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पाईपें उपलब्ध हैं। पाईपों में पानी जमने से बचाने के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा हेजियन क्लोथ (टाट का कपड़ा) का भंडारण किया गया है। बैठक में बीआरओ, एनडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस, लोक निर्माण, जलशक्ति, खाद्य नागरिक आपूर्ति, एचआरटीसी, होमगार्ड, फायर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्पीति से अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।