मुख्य समाचार

काजा पुलिस की टीम ने भारी बर्फबारी के चलते हिक्किम में फंसे व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाला

काजा पुलिस की टीम ने भारी बर्फबारी के चलते हिक्किम में फंसे व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाला
  • काजा पुलिस की टीम ने भारी बर्फबारी के चलते हिक्किम में फंसे व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाला –

लाहुल स्पीति, खबर आई काजा

चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और भारी बर्फबारी के बीच, पुलिस थाना काजा की टीम के मेहनती प्रयासों के कारण हिक्किम में फंसे व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाला गया हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, प्रभारी थाना काजा श्री चूंग राम जी के नेतृत्व में हमारी टीम भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत रही। सटीकता और दृढ़ संकल्प एवं सक्षम रेस्क्यू इक्विपमेंट्स के साथ संचालित ऑपरेशन में हमारी टीम ने फसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। हमारी टीम के अदम्य साहस के माध्यम से, हम सभी व्यक्तियों को सुरक्षित लाने के लिए जोखिम भरे इलाके और खराब मौसम में नेविगेट करने में सक्षम रहे है।

बचाए गए व्यक्तियों की सूची

(1) यतिन पुत्र राम किशोर अरोडा निवासी डब्ल्यूजेड 93 गली नंबर 14ए -6 साद नगर पालम कॉलोनी दिल्ली

(2) मोहित पुत्र लेफ्टिनेट शंबीर निवासी डब्ल्यूजेड-98 गली नंबर 14 ए/5 सैड नगर पालम कॉलोनी नई दिल्ली

(3) सिद्धार्थ सोलंकी पुत्र पवन कुमार निवासी डब्ल्यूजेड-799-3-पालम गांव नई दिल्ली को स्पीति डायरी होम स्टे में ठहराया गया हैं।

जिला पुलिस लगातार भारी बर्फबारी के चलते बचाब अभियानों में निरंतर कार्यशील है। मेरा आम जन से निवेदन है की भारी बर्फबारी के चलते अनावश्यक यात्रा करने से बचें। जिला पुलिस लगातार आपकी सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर हैं।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts