-
कौल सिंह ठाकुर ने थलौट में अंडर 14 लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
मंडी, खबर आई औट
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों पर इस बात को लेकर दबाव बना रहे हैं कि स्कूलों में हो रहे समारोहों में उन्हें मुख्यातिथि बुलाया जाए। यह बात कौल सिंह ठाकुर ने मंगलवार दोपहर 1 बजे थलौट में अंडर 14 लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही। कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें कुछ अध्यापकों के फोन आ रहे हैं और वे बता रहे हैं कि द्रंग के विधायक उनपर मुख्यातिथि बनने को लेकर दबाव बना रहे हैं।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक के पास जानकारियों की कमी है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि जिस दल की सरकार चुनी जाती है उस दल के लोग ही सरकारी समारोहों में मुख्यातिथि बनकर जाते हैं। कौल सिंह ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ से आयोजन के लिए 10 हजार रूपए भी दिए। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में औट जोन 21 स्कूलों से आई अंडर 14 की 281 खिलाड़ी छात्रा भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं।