-
कौल सिंह ठाकुर हार की बौखलाहट से अभी तक उबर नहीं पाये – मनोज ठाकुर, महामंत्री भाजयुमो –
मंडी,खबर आई पधर
हारे और नकारे हुए नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर अपने को राजनीति में जीवित रखने का असफल प्रयास करने में जुटे हुए हैं जो की एक हास्यास्पद है। यह शब्द भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला मंडी के महामंत्री मनोज ठाकुर, भाजयुमो द्रंग के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से पिछले कल कौल सिंह ठाकुर द्वारा दिए गए बयान के संदर्भ में कहे।
युवा मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि कौल सिंह ठाकुर हार की बौखलाहट से अभी तक उबर नहीं पाये हैं और हास्यास्पद बयानबाज़ी कर रहे हैं की स्कूलों में हो रहे कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनने के लिए विधायक पूर्ण चंद ठाकुर स्कूल प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं जो कि सरासर झूठ है। शायद कौल सिंह ठाकुर ये भूल रहे हैं की चुना हुआ प्रतिनिधि केवल किसी दल विशेष कि नहीं अपितु समस्त जनता व आधिकारिक रूप से क्षेत्र का मुखिया होता है और यदि वह किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाते भी हैं तो वह उनका अधिकार है जो की द्रंग की जनता ने उन्हें मतदान के माध्यम से अपना प्रतिनिधि चुन कर प्रदान किया है।
जबकि कौल सिंह ठाकुर कई चुनाव हार कर घर बैठे हुए हैं और अपना समय व्यतीत करने के लिए बेबुनियाद बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्हें कम से कम अपनी वर्तमान राजनैतिक स्थिति को देखते हुए ऐसी बयानबाज़ी से परहेज़ करना चाहिए। जिस प्रकार से द्रंग की जनता ने उन्हें पिछले कई चुनावों से नकार कर घर बिठाया हुआ है उन्हें उस से सीख लेकर राजनीति से औपचारिक रूप से सन्यास ले लेना चाहिए।